ए. एन. एम महिला कर्मियों और कम्प्यूटर आपरेटर में हुई मारपीट

 

अमरोहा (सुनील कुमार)। शहर के सी.एच. सी अस्पताल में ए एन एम महिला कर्मियों ने अस्पताल की ही महिला कम्प्यूटर आपरेटर पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए काम का वहिष्कार कर दिया. अव्वलपुर गाँव निवासी ए एन एम महिला कर्मी अंजू और वंदना ने उनके साथ महिला कम्प्यूटर आपरेटर फोजियां ने मारपीट और गाली देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है वही कम्प्यूटर आपरेटर फोजियां ने बताया कि उन्होंने मंजू और वंदना से डाटा मांगा था जो वह उन्हें नहीं दे रही थी वल्कि मंजू और वंदना ने उनकी गैर हाजिरी में कम्प्यूटर केविन का ताला तोड़कर कम्प्यूटर और कागजात इधर उधर फेंक दिया हालांकि कल दोनों पक्षों के बीच समझोता हो गया था परंतु आज अन्य ए एन एम और आशा महिला कर्मियों के बीच मामला सामने आने के बाद विवाद फिर टूल पकड़ गया और ए एन एम आशा महिला कर्मियों ने कम्प्यूटर आपरेटर फोजियां के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा कि वह कम्प्यूटर आपरेटर फोजियां के साथ काम नहीं करेगी और साथ ही उन्हें नौकरी से हटाने की मांग करने लगी इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में प्रीति, रितु, नीलम, सोनम, पूनम, रीना, शीतल रेणुका, नंदनी, अॉचल, ममता, स्वाति सिंह, पूजा, अर्चना, अॉचल रानी आदि मौजूद रही