Gorakhpur

ऑपरेशन गरल ,चीयर्स व चक्रवात के तहत कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली करते हुए कईयों को भेजा गया जेल,

ऑपरेशन गरल ,चीयर्स व चक्रवात के तहत कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली करते हुए कईयों को भेजा गया जेल,

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार शहर व देहात के थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध तरीके से शराब पीने वालों व अवैध तरीके से शराब बेचने वालों या बिना प्रपत्रओं के वाहन चलाने वालों के ऊपर कार्रवाई करते हुए बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की जिसके अंतर्गत चक्रवात के अंतर्गत1731 वाहनों को चेक किया गया 289 वाहनों का चालान करते हुए 1 वाहन को सीज करते हुए एक लाख रुपये से अधिक सम्मन शुल्क वसूली गयी। रात में नो बजे के बाद ऑपरेशन चीयर्स सिटी के सात थानातंर्गत अभियान चलाते हुए खुले में शराब पीने वाले160 लोगो का दफा 134 के अंतर्गत चलान किया गया इसके साथ ही आज सुबह ऑपरेशन गरल के अंतर्गत 20 थाना अंतर्गत 167 जगहों पर औचक चेक करते हुए 443को चेक करते हुऐ 48 लोगो को गिरफ्तार करते हुऐ1320 लीटर कच्ची शराब बरामद बरामद करते हुए 62 कुंतल लहन को बरामद कर असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाते हुये होली त्यौहार में खलल डालने वालों पर कार्रवाई की आगे भी इस तरह अभियान चलता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!