कटरी गाँव में रिटायर्ड जेई ने लोहे की पाइप से पीटकर की पत्नी की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। थाना कप्तानगंज अन्तर्गत जयकरन (रिटायर्ड जेई) निवासी ग्राम कटरी थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती द्वारा अपनी दूसरी पत्नी गीता देवी उम्र 45 वर्ष की परिवारीक कलह के वजह से लोहे के पाइप से मारकर हत्या कर दी गई कप्तानगंज थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय व उनकी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई अभियुक्त जयकरन को मौके से हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्त के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 116/2020 धारा 302 IPC पंजीकृत किया गया पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया थाना कप्तानगंज को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रहा ।