कनिका कपुर के खिलाफ दर्ज हुआ रिपोर्ट कोरोना को लेकर

कनिका कपुर के खिलाफ दर्ज हुआ रिपोर्ट कोरोना को लेकर

लखनऊ,

न्यूज संवाददाता विनय तिवारी की खास रिपोर्ट,

21 मार्च जी हा आपको बताते चले की जहाँ एक तरफ सभी राजनीतिक दल,सेलेब्रेटी,मीडिया खुद उत्तर प्रदेश सीएम के साथ भारत के प्रधानमंत्री देश के साथ भारत मे फैले क्रोना वॉयरस जैसी बड़ी महामारी से बचने के उपाय बता रहे।कि जनता घर मे रहे,मार्केट सहित भीड़ भाड़ से बचे।हाथ निरंतर सेनेटाइजर,साबुन इत्यादि से धोते हुए खुद का व जन जन का करे बचाव।
वही कल सिंगर कनिका कपूर की एक बड़ी लापरवाही से कितने लोगों की जान मुसीबत में पड़ती दिख रही।जिससे पूरे भारत में नाराज़गी साफ दिख रही सोसल मीडिया पर।
आपको बताते चले कि कनिका कपूर के खिलाफ कल लखनऊ के सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने आइपीएस की धारा 188,296 और 270 के तहत लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में केश दर्ज कराया है।पर अपने ही रिपोर्ट में सीएमओ खुद फंस गए.क्युकी तहरीर में नरेश अग्रवाल ने दिखाया कि एयरपोर्ट पर ही कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।
अब एक सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब कनिका एयरपोर्ट पर ही पॉजिटिव पाई गई थी तो उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में आइसोलेट क्यो नही किया गया।