कप्तानगंज में थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय के नेतृत्व में बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ चला अभियान

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जनपद के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश के क्रम में पुलिस लगातार काम कर रही है कप्तानगंज थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय के नेतृत्व में कप्तानगंज कस्बे में आज सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान पुलिस ने लगभग 2 दर्जन ऐसे लोगों का चालान किया कि जो लोग बिना मास्क के बाजार में घूमते पाए गए थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय ने साफ तौर पर कहा कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए शासन से परमिशन मिली है और सभी लोगों को मास्क पहनकर निकलना अनिवार्य है ।