गाजीपुर से जिला न्यूज संवाददाता शमीम भाई
गाजीपुर:सैदपुर बाजार स्थित विश्वनाथ प्रसाद, विजय कुमार के चार मंजिला कपड़े की थोक दुकान में शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे आग लग गयी। आगजनी में फर्म के मालिक रजनीश झुनझुनवाला 32 वर्ष की मौत हो गयी व इनकी पत्नी व बच्चों को बचा लिया गया है। करीब डेढ़ करोड़ रुपये का कपड़ा जल कर खाक हो गया। लॉकडाउन के चलते शो-रुम बंद था। शो-रुम के उपरी मंजिल पर रजनीश का परिवार रहता था। दोपहर में अचानक किसी वजह से आग लग गयी। आग जन्द ही अपना उग्र रुप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड पहुंचने तक पूरा शो-रुम जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से रजनीश की पत्नी व बच्चों को बचाया लेकिन रजनीश झुनझुनवाला का धुएं से दम घुटने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।