Uttar Pradesh
करंट की चपेट में आने से 13 साल के मासूम की मौत
टांडा। करंट लगने से किशोर की मौत हो गयी।कूलर फैन चलाने के लिए बिजली के बोर्ड में तार लगाते समय किशोर करंट की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।नगर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी गौहर अली का भांजा बिजली के बोर्ड में कूलर पंखा चलाने के लिए तार लगा रहा था।तभी वह टीन की चादर से बने कूलर पर आ रहे करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने जब तक डंडे आदि से उसे बचाने का प्रयास किया,तब तक उसने दम तोड़ दिया।किशोर की सांस रुकता देख परिजनों ने डॉक्टर को बुलाया डॉक्टर देखते ही मृत घोषित कर दिया।मृतक रिजवान के पिता का देहांत होने के बाद से वह अपने नाना के यहां रह रहा था।13 वर्षीय रिजवान का पालन पोषण ननिहाल में उसके मामा गौहर अली किया करते थे रिजवान की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर मौजूद मौहल्लेवासियों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।