करमैनी चौकी इंचार्ज ने वीकेंड लाॅकडाउन का कड़ाई से कराया पालन

गोरखपुर ब्यूरो (राघवेन्द्र दास)। कैम्पियरगंज क्षेत्र में लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी दुकानों का मौके पर जाकर मुआयना किया तथा दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि आप लोग कोरोना वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए लगे सप्ताहिक लाकडाउन का पालन करे तथा चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शासन के द्वारा लगाए गए सप्ताहिक लाकडाउन का शत प्रतिशत पालन कराया जायेगा व जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए रोस्टर प्रणाली के तहत ही दुकानें खुलेगी।
इस दौरान चौकी प्रभारी करमैनीघाट अखिलेश त्रिपाठी, राजेश कुमार,प्रदीप मिश्र,दुर्गेश कुमार आदि मौजूद रहे।