निर्वाण टाइम्स संवाददाता
तिकुनियां-खीरी (गुरूमीत सिंह विर्क/प्रशांत पांडेय) : कस्बे में कोरोना पॉजिटिव एक महिला मरीज के मिलने से हड़कंप मच गया है,लोग काफी भयभीत हैं।प्रशासन ने पीड़ित के घर को कंटेनमेंट जोन बना दिया है तथा 300 मीटर इलाके को बल्ली लगाकर सील कर दिया है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर परिजनों का परीक्षण किया और अन्य टीमो ने घर घर जाकर परीक्षण किया है।इस दौरान एसडीएम ओपी गुप्ता सहित पुलिस बल मौजूद रहे कोतवाल हनुमान प्रसाद ने बताया कि कस्बा निवासी निर्मल शर्मा के परिवार की एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ बहराइच जिला अस्पताल गई थी वहां जांच के दौरान कोरोना वायरस की भी जांच की गई जिसमें महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। संक्रमित महिला को प्रशासन ने जिला अस्पताल बहराइच में ही भर्ती करा दिया है। महिला के संक्रमित होने की खबर कस्बे में आते ही लोगों में हड़कंप मच गया। जो लोग बगैर मास्क के घूम रहे थे वह लोग भी मास्क लगाकर घरों में घुस गए। पीएससी के डॉ. अरविंद पटेल ने बताया कि परिवार के सभी लोगो का परीक्षण किया गया है, घर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है तथा 300 मीटर की दूरी पर मोहल्ले में बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन रोक दिया गया है। मौके का निरीक्षण एसडीएम ओपी गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी लालजी पासी ने किया है। एसडीएम ओपी गुप्ता ने बताया कि कस्बे के करीब 200 परिवारों की जांच टीम द्वारा कराई गई है। बॉर्डर इलाके के कस्बा तिकुनिया में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से लोग काफी दहशत में है।