कांग्रेसियो ने गोला एस डी एम को को सौंपा ज्ञापन

 

पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी

गोला-खीरी।”महामहिम राज्यपाल महोदय” उत्तर प्रदेश के ध्यानार्थ एक ज्ञापन “युवा कांग्रेस ज़िला प्रभारी सोशल मीडिया” दिलशाद खान के नेतृत्व में  तहसीलदार को दिया गया । ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने यह मांग की है, कि डॉक्टर कफ़ील जो की CAA व NRC के विरोध में शामिल हुए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने NSA के तहत गिरफ़्तार कर के जेल में डाल दिया व उत्पीड़न किया इसके ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी आवाज़ उठाती है व उनकी तत्काल रिहाई की माँग करती है। इस दौरान कानपुर मंडल प्रभारी  विपुल गुप्ता,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी रवि लोहिया, पूर्व नगर उपाध्यक्ष एवं युवा नेता शुभम् अग्निहोत्री, शअजीत जैन टीटू, सतेंद्र कुमार,केतन गुप्ता आदि युवा कांग्रेसी नेता शामिल रहे।