कायस्थ सेना द्वारा सभी जरूरतमन्दों को विभिन्न स्थानों पर राहत सामग्री का वितरण किया गया
कायस्थ सेना द्वारा सभी जरूरतमन्दों को विभिन्न स्थानों पर राहत सामग्री का वितरण किया गया
हिमांशु श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोरखपुर,
31 मार्च 2020,
एक तरफ जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से भयभीत है और लाकडाउन में अपने घरों मे बैठने पर मजबूर है , वही कायस्थ सेना की पूरी टीम प्रतिदिन अपनी जान को खतरे में डालकर सभी जरूरतमन्दों को सहायता पहुँचाने का कार्य कर रही है।
इसी क्रम में अपने जान को खतरे में डाल कर आज भी 31अप्रैल को कायस्थ सेना के ई० सुनील श्रीवास्तव जी व उमेश चन्द्र श्रीवास्तव जी (संगम चौराहा) के नेतृत्व कायस्थ सेना के लोगों ने हज़ारों प्रवासियों व भुखो को लंच पैकेट व पानी की बोतल वितरण कर लोगों की भुख व प्यास बुझाई। कायस्थ सेना जनता की सेवा में तत्पर है विभिन्न स्थानों पर भोजन वितरण किया गया, बस स्टैंड, रैना बसेरों पर, गोलघर चौराहो पर, नौसढ चौराहे पर, नौसढ पुलिस चौकी इत्यादि पर। साथ में अविनाश श्री०, रमन अस्थाना, आदर्श श्री०, अमरिश श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।