कार्डधारकों को नियमों की विस्तार से जानकारी दिया डीएसओ रमन मिश्र

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सस्ते राशन वितरण योजना जुलाई से आरंभ हो गयी है।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने वितरण के संबंध में नियमावली के मुख्य अंशो की जानकारी उपभोक्ताओं को छपे हुए पर्चे के माध्यम से देने की बात कही। उन्होंने कोटे की दुकान पर राशन लेते समय कोरोना से बचाव के नियमो का पालंन करने को आवश्यक बताया। नियमो में एक समय 10 से ज्यादा कार्ड धारक दुकान पर नही जाएंगे, आपस मे दूरी बना कर रहेंगे,मशीन पर अंगूठा लगाने से पहले साबुन से हाथ धोना अनिवार्य होगा। दुकान पर मास्क या मुँह को ढक कर जाना अनिवार्य होगा। जिलाधकारी की ओर से जारी पर्चे के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि यह वितरण जुलाई माह से लेकर नवम्बर माह तक होगा। प्रत्येक माह में दो बार राशन दिया जाएगा। पहली बार महीने के 05 तारीख से लेकर 14 तारीख तक वितरण होगा ,जिसमे प्रत्येक अन्त्योदय कार्ड धारक को 20 किलो ग्राम गेंहू और 15 किलो चावल दिया जाएगा । जबकि पात्र गृहस्थी के कार्ड पर प्रति यूनिट 03 किलो गेंहू व 02 किलो चावल दिया जाएगा। जिसका मूल्य गेंहू 2.00 रुपये प्रति किलो व चावल 3.00 रुपये प्रति किलो अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को देना होगा। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने कहा कि प्रत्येक माह में दूसरी बार 21 तारीख से 30 तारीख के के बीच सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड पर 03 किलो ग्राम गेंहू व 02 किलो ग्राम चावल प्रति यूनिट /प्रति सदस्य मुफ्त दिया जाएगा। रमन मिश्र ने कार्ड धारकों से कहा कि जुलाई से नवम्बर महीने तक ,प्रत्येक माह ,अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक हर महीने दो बार राशन ले सकेंगे । उन्होंने कोटेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचाने की यह योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। अधिक मूल्य लेने या घटतौली की शिकायत मिलने और पुष्ट होने पर कठोर कार्यवाही होना तय है।