कार की ट्रक से भिंड़त,गोरखपुर से रांची जा रहे दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत
गोरखपुर (राघवेन्द्र दास)। गोरखपुर से मजदूरों को लेकर रांची जा रही एक कार का सोहडीह एनएच-20 के पास गैस से भरे ट्रक से जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। इसमें दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोहडीह एनएच 20 के पास गैस भरे ट्रक ने डस्टर गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दो भाइयों संजय सिंह और बजरंगी सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भरपाटिया निवासी मोहित की मौत इलाज के दौरान हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई। थानाध्यक्ष वीके सिंह ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हुई है । ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया।