कार सवार शोहदों को पुलिस ने किया गिरफ्तार छात्राओं को घेरकर कर रहे थे छेड़खानी।
संवाददाता रामनवमी सहानी
गोरखपुर। नयनसर टोल प्लाजा के पास कार सवार शोहदों द्वारा स्कूटी सवार छात्राओं को घेरकर छेड़खानी कर रहे शोहदो की करतुत सीसीटीवी में हुयी कैद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीपीगंज पुलिस ने शोहदो को किया गिरफ्तार। छेडखानी की सूचना छात्राओ ने पीपीगंज थाने पर पुलिस को दी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कार सवार को गिरफ्तार करते हुये वैधानिक कार्यवाही में जुटी पुलिस पुलिस अधीक्षक नगर / कार्यवाह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि हमारी गोरखपुर की पुलिस सक्रिय है मनचलों व अपराधियों पर पुलिस नजर बनाई रहती है कोई भी अपराधी बच नही सकता है