दैनिक समाचार पत्र निर्वाण् टाइम्स
काले ऑटो वालो पर पुनः हुए सख्त आदित्यप्रकाश वर्मा एसपी ट्रैफिक,
ऑटो वालो का कटा चालान 70 से ऊपर ऑटो चालकों पर हुई कार्यवाही नही आ रहे बाज।
गोरखपुर
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,
जी हा यातायात व्यवस्था को ताख पर वे कार्यवाही होने पर भी नही आ रहे बाज ऑटो चालक।
ऑटो चालकों की शिकायतों पर आज निकले पुनः सड़क पर आदित्यप्रकाश वर्मा चेकिंग के दौरान चालको में मचा हड़कम्प।चेकिंग के दौरान कई चालकों के पास तो लाइसेंस भी नही पाया गया। जी हा आपको बताते चले कि पहले से ही जो भी ऑटो ब्लैक कलर के हैं।उनका शहर में चलना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था।आदित्यप्रकाश वर्मा के द्वारा कई बार कार्यवाही करने के बावजूद भी नही बाज आ रहे थे ऑटो चालक।शहर में जाम कहि भी गलियों में जहाँ की जाम की स्तिथि लग सकती हैं।उन पतली गलियों में भी (शॉट कर्ट)जल्द निकले की होड़ में ऑटो लेकर कहि घुस जाते थे ये ऑटो चालक।मनमानी पर जब जनता के द्वारा हुई शिकायत तो पुनः एसपी ट्रैफिक को निकलना पड़ा रास्ते पर।और कि उन्होंहे एक दिन में ताबड़तोड़ 70 से ऊपर चालान ऑटो चालकों में मची हड़कम्प।तो कोई दिखा बचता हुआ।कितने ऑटो चालक वर्मा जी को देखते हुए भागते दिखाई दिये।
जबकि कहा जाए यो जब आरटीओ विभाग पहुंचे निर्वाण् टाइम्स की टीम तो कार्यालय में सिर्फ कागजों में दिखी कार्यवाही।जिसका धरातल से कोई संबंध अभी दूर दूर तक नही दिखा।यदि आरटीओ विभाग अपनी जिमेदारी सही ढंग से करे निर्वहन तो शायद यातायात पुलिस पे इसका बोझ पड़ता कम।जी हा पर सालों से अपने कार्यो के प्रति व जनता की सुविधा के लिये हमेशा की तरह यहाँ भी किसी का इंतजार किये बिना,खुद हमेशा की तरह सुचारू रूप से जनता को जाम से निजात दिलाने के लिये खुद का योगदान देते दिखे गोरखपुर एसपी आदित्यप्रकाश वर्मा।