Auraiya

किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जलशक्ति मंत्री को मांग पत्र सौंपा

दिबियापुर/औरैया( अजित सिंह)। जनपद औरैया के दिबियापुर नगर में किसानो को सही समय पर नहरो के द्वारा पानी मिले जिससे सम य पर धान की नर्सरी एवं फसले सूखने से बचे आदि किसानो की समस्या निस्तारण कराने के लिए जल शक्ति मंत्री को कृषि राज्य मंत्री ऊत्तर प्रदेस लाखन सिंह राजपूत ने एक भेंट दौरान उक्त आशय का एक मांग पत्र सौंपा । उत्तर प्रदेस सरकार के जल शक्ति मन्त्री से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मुलाकात कर दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में किसानो को सही समय पर नहरो के द्वारा पानी मिले इसके लिए सौंपे गए माग पत्र में उन्होंने बताया कि जनपद औरेया से भोगनीपुर डिवीजन व इटावा डिवीजन की दो नहरे गुजरती है जिसमे अधिशासी अभियंता भोगनीपुर डिविजन व अधिशासी अभियंता इटावा डिवीजन व अधिशासी अभियंता दिबियापुर डिवीजन कार्यरत है ।
जिसमे भोगनीपुर शाखा तहसील अजीतमल व औरेया से गुजरती है व इटावा प्रखंड की नहर सैफई शाखा ,भर्थना व दिबियापुर ,कंचौसी औरेया से गुजरती है । इन नहरों से जनपद औरेया की कृषि भूमि का अत्यधिक क्षेत्र सिंचित होता है ,बर्तमान समय माह जून 2020 चल रहा है अत्यधिक भूमि पर धान की नर्सरी व अन्य फसलों के लिए पानी की अत्यधिक आवश्यकता है ,पानी की आवश्यकता को देखते हुए अतिशीघ्र जनपद के किसानों द्वारा नहरों में पानी छोड़े जाने की अपेक्षा की गई है । किसानो की पानी की आवश्यकता देखते हुए नहरों में शीघ्र ही पानी छोड़े जाने के साथ ही दिबियापुर अधिशासी अभियंता को भी निर्देशित करे ताकि बारिश से पहले ही सम्बन्धित नालों की सफाई भी कराना सुनिश्चित करे ।इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री के निजी पी आर ओ प्रमोद राजपूत साथ रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!