किसी आईपीएस को माल तो किसी को चूसा हुआ आम आम कहती थी ये महिला,
किसी आईपीएस को माल तो किसी को चूसा हुआ आम आम कहती थी ये महिला,
आईपीएस अधिकारियों पर करती थी अभद्र टिपड़िया।
विनय तिवारी की कलम से✒।
जी हा कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ की खातिर साफ सुथरी छवि और ईमानदार लोगो पर भी कीचङ उछालने मे नही आते बाज।लेकिन एक कहावत है ‘झूठ की उम्र जादे लम्बी नही होती और व सच्चाई एक दिन खुलकर सामने आ जाती हैं।व ऐसे लोह जब खुलती सच्चाई तो कही मुँह दिखाने लायक नही होते व फंस जाते अपने बने हुए ही जाल में।
जी हा कुछ ऊस ही हुआ ऊतर के जिला गाजियाबाद में एक फर्जी महिला ने प्रदेश के साफ छवि वाले आईपीएस अधिकारी पर कई बेबुनियादी मनगढ़ंत कहानियां व निरर्थक आरोप मढ डाले।अपनी घटिया मानसिकता के चलते इस महिला ने अपने कथित बात चीत की ऑडिओ भी के दी वाइरल।
लेकिन जब जांच हुई तो सारी सच्चाई आई सामने ऑडिओ वाली महिला निकली फर्जी जो कि पहले से कई आरोपो से घिरी हुई थी।वही आईपीएस अधिकारी हुआ बेदाग।
उक्त महिला पर गाजियाबाद के कई थानों में पहले से दर्ज थे मुकदमे।दरसल ये महिला टीवी सीरियल की किसी वैंप की तरह ही खिलाती थी गुल।फेसबुक सहित ट्वीटर पर फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी करना,माननीय मुख्यमंत्री पर सहित आईपीएस अधिकारीयो व पत्रकारों के प्रति खुल्लम खुल्ला इजहार जैसे आरोप लगे है।