कीचड़ मे तब्दील हुई ग्राम पंचायत आमतारा की गलिया
भरखनी, हरदोई ( सोनू सिंह ) । भरखनी विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमतारा के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव की गलिया व नालीया कीचड़ मे तब्दील हो गई है। वर्षों पहले इस रास्ते पर खड़ंजा डलवाया गया था। जगह-जगह गड्ढे हो गए जिसमें पानी भर गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भरखनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत आमतारा मे ग्रामीण सुविधाओं को तरस रहे है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं है। रास्ते मे जगह-जगह गड्ढे कीचड़ से भरे हुए हैं। जिससे गुजरना ग्रामीणों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। बरसात में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। सड़क पर जलभराव एवं रपटन हो जाने से यहां से गुजरना दूभर हो जाता है। ग्राम पंचायत आमतारा के ग्रामीण विश्राम सत्यप्रकाश रामलडेते रामबहादुर शिशुपाल रामनिवास का कहना है कि गली व नाली को ही सही करा दिया जाये जिससे निकलने मे दिक्कत न हो।