कुशीनगर
मंडल चीफ ब्युरो निर्वाण टाइम्स विनय तिवारी
आज शनिवार को जिलाधिकारी भूपेंद्र0एस0 चौधरी व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया। लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की गयी कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय,भारत सरकार के आदेशानुसार लॉकडाउन की अवधि 17.05.2020 तक बढा दी गयी है। जनपद मे धारा-144 लागू है। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखें। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे। घर से जब भी बाहर निकलें मास्क पहनकर निकलें। इसके अतिरिक्त जनपद में थाना कसया क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व थाना हाटा क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी कसया व फाजिलनगर में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज व थाना खड्डा में क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च हुआ।