कुशीनगर में कोटेदार की धांधली के खिलाफ गरीबों ने शुरू किया धरना

ग्राम प्रधान पति की अगुवाई में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ग्रामीणों ने किया धरना

कुशीनगर

न्यूज संवाददाता अमित कुमार

कुशीनगर: लॉक डाउन के पार्ट 2 मे आज 15 वें दिन पूरे हो चुके हैं l जोकि लाक डाउन लगे हुए देश में कमोबेश 37 दिन हो चुके हैं l लाक डाउन लगने के दौरान शासनादेश का फरमान जारी हुआ कि गरीबों को फ्री राशन वितरण किया जाए l जोकि कार्ड धारक के व बगैर कार्ड धारक गरीबों को भी खाने-पीने की सामग्री राशन कोटेदार ग्राम प्रधान द्वारा मुहैया कराई जाए l जिस शासनादेश के फरमान को कुशीनगर में कोटेदार ताक पर रखकर काम करते नजर आ रहा है I

बताते चलें कि कुशीनगर में गरीबों के हक पर डाका डाल रहे कोटेदारों के ऊपर विभागीय कार्रवाई करने में अधिकारी कुछ कसर छोड़ दे रहे हैं l जिसके चलते कोटेदार गरीबों को राशन देने के नाम पर शोषण करते नजर आ रहे हैं l

मामला कसया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा धुरिया का है जहां कोटेदार की धांधली को लेकर ग्रामीण परेशान हाल थे I जिसके चलते आज ग्राम प्रधान पति मनोज कुमार दास के अगुवाई में पंचायत भवन के ग्राउंड में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए लोगों ने धरना शुरू किया I बता दे कि कोटेदार पर सूची से जानबूझकर नाम गायब करने,राशन कार्ड पर यूनिट कम चढ़ाने व घटतौली के अलावे यूनिट से कम राशन देने का ग्रामीणों द्वारा कोटेदार पर आरोप लगाया गया I धरने पर बैठे पंचायत भवन के प्रांगण में कुछ ग्रामीणों भूख की नौबत से जूझ रहे हैं l जिसकी सूचना विभागीय अधिकारी को मिलते ही मौके पर टीम पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है I जांच करने मौके पर पहुंचे विकास खंड अधिकारी जोखन प्रसाद,सप्लाई इंस्पेक्टर के अलावे सचिव अशोक सिंह टीम सहित मौजूद रहे I अब देखना यह है की उक्त कोटेदार के खिलाफ विभागीय अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर इस मामले को लीपापोती कर ठंडे बस्ते में रख देते हैं ? हालांकि इस सिलसिले में जिले के आला अफसरों के अलावा ग्राम प्रधान ने कुशीनगर सांसद विजय दुबे व विधायक को भी कोटेदार की गरीबों पर शोषण के मामले में पत्र लिखकर गुहार लगाई है I