कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 सुकरौली सीमा पर डीएम व एसपी के देखरेख में चला सघन चेकिंग अभियान
कुशीनगर
जोनल हेड ब्युरो विनय तिवारी
कुशीनगर:जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के एकमात्र हाइवे पर खुले प्रवेश द्वार सुकरौली बार्डर का निरीक्षण करने पहुँचने पर लगातार तीन घंटे तक उपस्थित रहते हुए चेकिंग करायी गयी । साथ ही ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये कि बार्डर पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। किसी भी वाहन/व्यक्ति को बिना जांच के जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाये। यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी ऐसी एम्बुलेंस जो बाहर से आएगी, बिना समुचित चेकिंग के जनपद सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएगी। यदि मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के अतिरिक्त बाहर से कोई मरीज़ स्वस्थ होकर आता है तो उसे 14 दिवस कोरेंटाइन कराकर परीक्षणोपरांत ही उसके घर जाने दिया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र हाटा में भ्रमणशील रहकर कोरेंटाइन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था व कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया गया।