कूटरचित प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रहे 38 शिक्षक बर्खास्त

 

प्राथमिकी दर्ज कर सम्पूर्ण प्राप्त वेतन वसूली की तैयारी, डीएम ने दिया निर्देश

देवरिया(वी.के.मिश्रा)। बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति में फर्जीवाड़े को लेकर सरकार सख्त है। फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों को बर्खास्त कर उनपर प्राथमिकी दर्ज कराने एवं आरसी जारी कर प्राप्त वेतन वसूलने का फरमान जारी किया है।
एक सप्ताह पूर्व शासन से मिले निर्देश के क्रम में देवरिया जनपद के बर्खास्त 38 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने एवं वेतन सहित सभी प्रकार के देयों की वसूली को लेकर विभाग में हड़कंप मचा है। डीएम ने इस मामले में शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश विभाग को दिया है। शासन द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद में तैनात शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करायी जा रही है। जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में बड़े स्तर पर धांधली उजागर हो रही है। देवरिया जनपद में कुल 38 शिक्षकों को कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी अमित किशोर ने जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को इन शिक्षकों के विरुद्ध नियुक्ति स्थल के थानों में शीघ्र ही केस दर्ज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही विभाग द्वारा इनके वेतन सहित अन्य भुगतानों का हिसाब-किताब तैयार कर वसूली की भी तैयारी की जा रही है। हालांकि प्रथमिकी दर्ज कराने को लेकर विभाग में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि शीघ्र ही फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वर्ष 2010 के बाद नियुक्त हुए सभी शिक्षकों के नियुक्ति एवं शैक्षिक प्रमाण पत्रों की पुन:जांच का कार्य भी किया जा रहा है।