कुड़वार,सुल्तानपुर।राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र की बेला ग्राम पंचायत में गठित कृषक क्लब का मीट विद एक्सपर्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम राज वर्मा ने कहा कि बरसात में अनेकों प्रकार के बैक्टेरिया और फंगस सक्रिय हो जाते है, जिससे जानवरों में अनेकों प्रकार की बीमारियाँ आ जाती है। ऐसे में किसानों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिये। इसके साथ ही सफल डेयरी व्यवसाय के बारे में सुझाव देते हुए कहा कि डेयरी व्यवसाय सदैव ज्यादा दूध देने वाली गाय भैंसों से ही शुरू करें और पशुओं को हरा चारा दाना तथा साफ पानी रोजाना दे। सैड को रोजाना साफ करें तथा गोबर और मूत्र को अलग-अलग स्थान पर एकत्रित करें। ज्यादा गर्मी के मौसम में विदेशी गाय को ठंडी जगह पर रखें तथा दिन में तीन चार बार पानी पिलाएं। बछड़े के जन्म पर उसकी नेवल काट काट कर उस पर आयोडीन या डिटॉल लगाएं। जियो और मक्खियों से बचाव के लिए सिफारिश की गई दवाओं का प्रयोग करें। बछड़ों को दूध पिलाने वाले बर्तन को वाशिंग सोडा व गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें,पशुओं को खुर पका मुंह पका हुआ गला घोटू रोग से बचाने के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं। पशुओं एवं सेट की सफाई का खास ध्यान रखें तथा पशुओं को संतुलित आहार दें। इससे बीमारी से बचाव रहेगा तथा दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा। इसी क्रम में गोष्ठी को संबोधित करते हुए आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सौरभ वर्मा ने धान की फसल में के प्रबंधन के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। कई किसानों ने अपनी फसल भी दिखाई तो दवा के बारे में भी जानकारी हासिल की। कार्यक्रम संयोजक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कृषक क्लब से जुड़े हुए किसान नई-नई तकनीकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तथा किसानों को हर संभव सरकार की सुविधाओं से भी जोड़ा जा रहा है। जिससे उन्हें ज्ञान भी प्राप्त हो रहा है और उनकी आमदनी भी बढ़ रही है। इसके साथ साथ समाज में एक अच्छा संदेश जा रहा है। बहुत सारे किसान क्लब से जुड़ने के लिए लालायित है। इसके साथ ही किसानों को नरेंद्र अरहर दो प्रजाति का बीज भी निशुल्क प्रदान किया गया। गोष्ठी में आए हुए सभी किसानों को निशुल्क मास्क वितरित किया गया तथा सैनिटाइज भी किया गया। इसके साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। गोष्ठी में धर्मेंद्र बहादुर सिंह, हौसला प्रसाद, सत्यनारायण, धर्मराज तिवारी, सुरेश मौर्य, दुर्गेश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
विनोद पाठक/ निर्वाण टाइम्स/ सुल्तानपुर