
गोला-खीरी (कौशल/एस.पी.तिवारी) ग्राम पंचायत जिगनहा खानपुर में कोटेदार द्वारा घटतोली वह अधिक मूल्य पर राशन बेचने की शिकायत एक माह पूर्व ग्रामीणों ने एसडीएम से की थी इसे लेकर मंगलवार को सप्लाई इंस्पेक्टर सर्वेश शर्मा ने गांव पहुंचकर राशन कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार लेखराम वर्मा घटतौली के साथ साथ ₹3 प्रति किलोग्राम चावल और गेहूं देता है जबकि ₹2 प्रति किलोग्राम सरकार ने रेट निर्धारित कर रखा है वहीं ग्रामीण असकर वर्मा ने कोटेदार पर घटतौली की शिकायत करने पर मारपीट का आरोप भी लगाया है ग्रामीणों ने राशन कार्ड पर यूनिट चढ़ाव आने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि अभी यूनिट नहीं चढ़ पाएंगे इस दौरान ग्रामीण शर्मा प्रसाद ,राम मनोहर, विनोद, पुष्पा देवी, राम सागर ,नवनीत कुमार, सुरेश चंद्र ,जय देवी, अभिषेक गौतम ,सुशील गौतम ,मौजूद रहे सप्लाई इंस्पेक्टर सर्वेश शर्मा है ने बताया की घटतौली और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने की जांच की गई है रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजकर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।