फर्जी घूमने वालों पर कसा गया शिकंजा
प्रशांत पांडेय/सोनू पांडेय
निघासन-खीरी।संपूर्ण प्रदेश में कोरोना की बढ़ती संख्या के चलते सरकार द्वारा 55 घंटों के लिए लाकडाउन किया गया है। जिससे इस वैश्विक महामारी संचारी रोग नियंत्रण डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए सरकार इसी उद्देश्य से लोगों को लाकडाउन का पालन कराने के निघासन पुलिस ने लॉकडाउन 4 को लेकर क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है।निघासन कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने पुलिस स्टाप के साथ किया फ्लैग मार्च किया लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों की जमकर खबर ली।और फर्जी घूमने वालों पर शिकंजा कसते हुए लाकडाउन का पालन करने के लिए अपील की।और बाइक से घूमने वालों से मास्क और हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने की हिदायत दी।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कई लोगों को वापस कर दिया।पुलिस ने बीमार व दवाई लेने जा रहे लोगों को ही जाने दिया। पुलिस बल द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया गया। वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।ज्यादातर गलियों में लाकडाउन का असर देखने को मिला।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार उपनिरीक्षक करूणेशचंद्र शुक्ला नासिर कुरैशी कांस्टेबल रविपाठक मृत्युंजय पांडेय सहित समस्त स्टाफ पैदल मार्च के दौरान मौजूद रहा।