कोरोना कहर: लखनऊ के दो इलाकों में लॉक डाउन की तैयारी यूपी का पहला शहर बना

न्यूज़ संवाददाता
प्रतिष्ठा श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कोरोना कहर: लखनऊ के दो इलाकों में लॉक डाउन की तैयारी यूपी का पहला शहर बना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के चलते शुक्रवार को महानगर और खुर्रमनगर इलाके में लॉक डाउन की तैयारी है। यह आदेश कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने दिया है। उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना के चलते लॉक डाउन करने वाला लखनऊ यूपी का पहला शहर है।

लखनऊ में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक आठ मामले सामने का आ चुके हैं। ऐसे में कोरोना की रोकेथाम के मददेनजर प्रशासन ने सभी ब्यूटी पार्लर, हेयर सैलून और बार को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया।

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि लखनऊ के सभी सभी ब्यूटी पार्लर, हेयर सैलून और बार 31 मार्च तक बंद किए जाएं । उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को आदेश दिया था कि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, डिस्को क्लब, स्विमिंग पूल और जिमखाने आगामी 31 मार्च तक बंद किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।