कोरोना पॉजिटिविटी में आठवें स्थान पर अमेठी

अमेठी।जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में कोविड-19 टेस्ट पाजिटिविटी का आंकड़ा जारी किया गया है, जिसमें जनपद अमेठी में कोविड-19 टेस्ट पाजिटिविटी मात्र 0.8 प्रतिशत है तथा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिविटी में जनपद अमेठी प्रदेश में 8 वीं रैंक पर है, उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा 1 जुलाई से 12 जुलाई 2020 तक का है। इस दौरान जनपद से 4414 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे, जिसमें मात्र 35 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है शेष सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि अमेठी में बहुत कम संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं इसके साथ ही पूर्व में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी अधिक से अधिक संख्या में इलाज उपरांत ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में मात्र 10 एक्टिव केस हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि 11, 12 व 13 जुलाई को भेजे गए सैंपल में से आज कुल 389 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें 388 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है , तथा 01 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, आज 05 व्यक्तियों को एल-1 हास्पिटल गौरीगंज से डिस्चार्ज किया गया है। अमेठी जनपद में अब तक पाए गए कुल कोरोना पाजिटिव मामले 318, वर्तमान में एक्टिव केस 10, इलाज उपरांत ठीक होकर डिस्चार्ज रोगियों की संख्या 307 के साथ जिले से केवल एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।