कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है बढ़ोतरी, जिले में आज फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या पहुंची 146!
महराजगंज/ हरिशंकर गुप्ता: महाराजगंज जिले में एक बार फिर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के अलावा घटने का नाम ही नहीं ले रहा है, ऐसे में आज फिर से एक पॉजिटिव मरीज मिला है!
कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है बढ़ोतरी, जिले में आज फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या पहुंची 146!
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 18 जून को प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की लंबित जांच रिपोर्ट भी प्राप्त हो गई है , जिसके अनुसार जांच में 1 नमूना पॉजिटिव पाया गया है। पाजिटिव पाया गया मरीज लक्ष्मीपुर का निवासी हैं , जिसे इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 146 हो गए हैं। वही कोरोना सक्रिय मामले 58 हो गयें हैं।