कोविड-19 इमरजेन्सी क्रेडिट गारन्टी योजना की बैठक संपन्न
बहराइच (ब्यूरो): कोविड-19 महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में प्रभावी लाॅकडाउन के कारण एमएसएमई सेक्टर की ऐसी इकाईयों जिसका आउट स्टैडिंग ऋण 25 करोड़ तक है कोविड-19 महामारी के दौरान 3.00 लाख करोड़ पैकेज घोषणा के इमरजेन्सी क्रेडिट स्कीम के अन्तर्गत आउट स्टैडिंग ऋण के सापेक्ष 20 प्रतिशत अतिरिक्त दिये जाने के सम्बंध में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि राज्य स्तरीय बैकर्स समिति द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार जनपद बहराइच में एमएसएमई के अन्तर्गत कुल 9839 खाते है जिसके सापेक्ष माह फरवरी 2020 तक रू 97605 लाख धनराशि का ऋण वितरण हुआ है जिसका 20 प्रति रू. 19521 लाख का वितरण किया जाना है। प्राप्त लक्ष्य 9839 खातों को रू. 19521 लाख के सापेक्ष 1327 खातों को 3332 लाख रू. की पूर्ति हो गयी है।
जिलाधिकारी ने लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि यदि कहीं पर कोई कमी हो तो उसमें सुधार कर एमएसएमई सेक्टर के अवशेष खाताधारकों को योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि अंतिम तिथि से पूर्व अपेक्षित प्रगति लायी जाए। जिन बैंको के स्तर पर पेंडेन्सी पायी जाय उन्हें नोटिस निर्गत किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू, उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, एमएसएमई सेक्टर के उद्यमी, बैंक प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।