कोविड -19 बचाव हेतु ,एसपी के निर्देशन में यातायात प्रभारी, व उप निरीक्षक ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान
औरैया(अजीतसिंह)।पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति के निर्देशन में कोविड- 19 के बचाव हेतु मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई एवं अपील की गई कि बिना वजह बाहर न निकले। दुकानदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक राम सहाय कोतवाली औरैया मय पुलिस बल उपस्थित रहे।
शहर में कई चौराहों व पिकेट प्वांइट पर चलाया गया वाहन चैकिंग अभियान,
जनपद में लगातार कोरोना सक्रंमण बढ़ने से पुलिस प्रशासन हुआ सख्त,
प्रशासन की मेहनत रगं ला रही हैं, वही जनता अगर प्रशासन का साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर दें तो जल्द ही यहाँ बीमारी से निजात मिल सकती थी
औरैया सदर में अनलाॅक 1 का ट्रैफिक नियमों का पालन कराने में यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने चलाया चैकिंग अभियान,
शहर के सुभाष चौंक पर फर्राटा भर रहे बिना मास्क और हेलमेट की सवार गाड़ियां, को रोक कर चालान किया गया व अपील की, व जो लोग नियमों का पालन नही करते दिखे उन्हे सख्त हिदायत दी कई का चलान किया गया ।
शहर के दिबियापुर रोड नहर पर उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी ने भी चलाया वाहन चैकिंग अभियान
अनलाॅक 1 में आम जनता उड़ा रही नियमो की धज्जियां,
,सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने दिये यातायात नियमों को पालन के सख्त निर्देश,
अभी हाल में ही कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीज के संख्या लगतार बढ़ रही हैं, 2 लोगों की कोरोना से ग्रसित होकर मौत भी हो चुकी हैं, यहा के नागरिक को गंभीर होने की जरूरत है,आज यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी , यातायात उप निरीक्षक कायम सिंह, आशीष सचान, सतीश चंद्र, ने मय फोर्स के साथ शहर में सुभाष चौंक, जेसीन चौराहा, जलौन चौराहा पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया और यातायात नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर चलान किया गया और लोगों से अपील की घर से निकले मास्क व हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे।