कोविड-19 महामारी के चलते नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार को झंडा चौक पर लगाने का हुआ फैसला
टाण्डा(रामपुर) कोविड-19 संक्रमण विश्वव्यापी महामारी के चलते नगर के अंदर भीड़ भाड़ के चलते समस्त दुकानदारो को अवगत करते हुए अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष पति ने कहा कि इसके बचाव को ध्यान में रखते हुए नगर के बीचो बीच लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार को हटाकर झण्डा चौक पर लगाये जाने का फैसला लिया गया है।जोकि बाजार 31 जुलाई तक रहेगा।उसके बाद 1 अगस्त से नगर पालिका परिषद द्वारा फड़ वालो की जगह को लेकर चिन्हित किया गया।इसी के साथ साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि उपरोक्त जगह पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार मे सुविधा शुलभ शौचालय,पानी,बिजली आदि की भी उचित व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।नगर के अन्दर पक्की दुकानों के आगे कोई फड़ आदि नहीं लगा सकेगा,दुकान के आगे फड़ लगाता पाया जाता है तब ऐसी दशा में दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।