Uttar Pradesh

कोविड-19 राज्य आपदा घोषित की गई, 272 करोड़ रुपए की सहायता धनराशि जारी,

कोविड-19 राज्य आपदा घोषित की गई, 272 करोड़ रुपए की सहायता धनराशि जारी

लखनऊ। लखनऊ वित्त मंत्री की अध्यक्षता में गठित 03 सदस्य मंत्री समिति की संस्तुति के क्रम में विभिन्न जनपदों को 235 करोड रुपए हुए जारी, इस धनराशि का उपयोग जिलाधिकारी द्वारा पात्र परिवारों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरित करने तथा पात्र व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति ₹1000 प्रतिमाह वितरित किया जाएगा।
कोविड-19 की रोकथाम के लिए जनपद स्तर पर अति आवश्यक मेडिकल कंज्यूमेबल तथा मेडिकल इक्विपमेंट इत्यादि क्रय करने के लिए समस्त जनपदों को रु० 17.25 करोड़ आवंटित किया गया, ताकि जिला स्तर पर आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित की जा सके-

प्रदेश के 6 जनपद (मेरठ, कानपुर नगर, झांसी, प्रयागराज, आगरा और गोरखपुर) को 2-2 करोड़ (कुल 12 करोड़)-

12 जनपदों (अम्बेडकर नगर, आज़मगढ़, सहारनपुर, कन्नौज, जालौन, बाँदा, बदायूं, अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फ़िरोज़ाबाद और शाहजहापुर) में मेडिकल कॉलेज/स्वशायी मेडिकल कॉलेज हेतु प्रति जनपद में 50 लाख (कुल 6 करोड़)-

जनपद लखनऊ में 2 करोड़ आवश्यक मेडिकल कंज्यूमेबल तथा मेडिकल इक्विपमेंट इत्यादि क्रय करने व quarintine वार्ड की स्थापना इत्यादि के लिए आवंटित कर दिए गए हैं-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!