कोविड-19 से बचने के घरों से बाहर न निकलें- मोनिका
संचारी रोग व विशेष सर्विलांस अभियान में घर-घर जाकर लोगों का किया जाए सर्वे
अमेठी । अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा/जनपद नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका एस. गर्ग ने आज अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार के साथ ब्लाक जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम पूरब गांव में शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व अन्य कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम संचारी रोग व विशेष सर्विलांस अभियान के दौरान गांव में साफ-सफाई, फॉगिंग, एंटीलार्वा स्प्रे व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में फागिंग व एंटीलार्वा स्प्रे कराया गया है, सफाई कर्मचारी द्वारा नियमित सफाई भी की जा रही है। अपर मुख्य सचिव ने आशा व एएनएम से अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर सर्वे करने व कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाने के संबंध में जानकारी ली, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बताया गया कि गांव में शत प्रतिशत सर्वे किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार के संबंध में जानकारी ली तथा घर-घर जाकर पुष्टाहार बांटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव ने शासन द्वारा संचालित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का ग्रामीणों से स्थलीय सत्यापन किया। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के आने व उनको रोजगार उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी ली, जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में लगभग 85 प्रवासी श्रमिक आए हैं सभी को मनरेगा व अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत रोजगार प्रदान किया गया है। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने गांव का भ्रमण कर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचने के घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि
मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना राम शंकर, उपायुक्त श्रम रोजगार मीनाक्षी देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी जगदीशपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।