क्षेत्राधिकारी की नई पहल क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को हुई बैठक

क्षेत्राधिकारी की नई पहल क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को हुई बैठक

महराजगंज- नौतनवा (बृजेंद्र पांडेय)। नौतनवा क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर रविवार की दोपहर क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साब के नेतृत्व में नौतनवा थाना परिसर में ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इस समय क्षेत्र में अपराध काफी बढ़ रहे हैं। जिस पर हमें लगाम लगाने की जरूरत है। इस कार्य में आप सभी लोग पुलिस का भरपूर सहयोग दें। गांव हो या कस्बे हो कहीं भी अगर कोई भी विवादित मामले दिखे तो आप सभी इस बात की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें जिसके फलस्वरूप स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराध पर लगाम लगा सके। जैसा कि ग्रामीण यह शहरी क्षेत्रों में मारपीट जैसे मामले काफी बढ़ रहे हैं इसलिए ग्राम प्रधान गांव में घूमकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर इसकी सूची स्थानीय पुलिस को दें। जिससे ऐसे लोगों पर पुलिस नजर बनाए रखें। विवादित मामलों में अगर ग्राम प्रधान द्वारा कोई पंचायत बुलाई जाए तो दोनों पक्षों को मौके पर बुलाने के बाद स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुला लिया जाए। जिससे पंचायत के दौरान कोई वाद विवाद बढ़ने ना पाए। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष शिव मनोहर यादव, एसएसआई शुभ नारायण दूबे, एसआई आशुतोष सिंह, एसआई समयधारी पांडेय, एसआई सूर्य प्रकाश पांडेय, एसआई गौरव यादव, व्यापार मंडल नौतनवा अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, मनोज राना, महताब आलम, ग्राम प्रधान वीरेन्द्र कुमार राव, ग्राम प्रधान मसऊद खान, ग्राम प्रधान कौशलानंद, सभाषाद किसमाती देवी, सभाषाद गुड्डू अंसारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।