
पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी
गोला-खीरी।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए तथा सावन माह की तैयारियो के संबंध में थाना गोला एवं थाना भीरा परिसर में क्षेत्राधिकारी गोला रवींद्र कुमार वर्मा तथा एसडीएम गोला अखिलेश यादव कि अध्यक्षता में कांवरिया संघ,ग्राम प्रधानों,सभासदो तथा सभ्रांत जनो की गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में अवगत कराया गया कि शिव मंदिर गोला के मुख्य प्रवन्धक जनार्दन गिरि एवं पुजारी दिनेश कुमार शुक्ला ने शिवभक्तों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शिव मंदिर प्रबंध कमेटी ने निर्णय लिया है कि सावन माह में प्रत्येक सोमबार को सही मंदिर गोला के कपाट बंद रहेंगे साथ ही शिव भक्तो से अपील की है कि इस वर्ष सावन माह में कावड़ यात्रा न करें।अपने अपने घरों में ही जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करें।इस वर्ष सावन माह में लगने बाला सावन मेला भी स्थगित कर दिया गया है. क्षेत्राधिकारी गोला रवीन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कावंड यात्रा स्थगित होने के सम्बन्ध में कांवड़ यात्रा प्रारम्भ होने वाले जनपदों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को हमारे वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा अवगत करा दिया गया है. क्योकि भीड़ होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न हो पाने के फलस्वरूप कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का प्रसार ज्यादा हो सकता है. सभी उपस्थित जन ने इस कार्य में सहयोग करने तथा अपने अपने क्षेत्रो में प्रचार प्रसार करने का भरोसा दिलाया।मीटिंग में कांवड़ संघ के पदाधिकारियों,ग्राम प्रधानों तथा सभ्रांत जनो के अलावा प्रभारी निरीक्षक गोला अनिल यादव व थानाध्यक्ष भीरा प्रदीप यादव उपस्थित रहे।