क्षेत्र वासियो ने औषधि केंद्र निर्माण में हो रही लापरवाही की शिकायत डीएम से की

 

सुलतानपुर।क्षेत्र में बन रहा जन आरोग्य औषधि केंद्र के घटिया कक्ष निर्माण की शिकायत जिला प्रशासन से किया गया।अवर अभियंता ने जांच का भरोसा दिया।
जानकारी के मुताबिक जन सामान्य को अच्छे स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए सभी ए.एन.एम. सेंटरों पर जन औषधि केद्र खोलने के लिए एक एक कक्षों का निर्माण शासन द्वारा कराया जा रहा है। यह कक्ष एएनएम सेंटर महमूदपुर सेमरी के परिसर में भी ठेकेदार द्वारा बनवाया जा रहा है। लेकिन घटिया निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है।शिकायती पत्र में कहा गया है कि सारी सामग्री घटिया किस्म की लगाई जा रही है।
बद्रीनाथ यादव, अवर अभियंता स्वास्थ्य विभाग सुलतानपुर ने कहा कि जांच करने पर घटिया निर्माण मिलने पर कार्यवाही की जायेगी ।