खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन
संडीला, हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। हरदोई जनपद की तहसील संडीला क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड बेहन्दर में खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी भार्गव की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहन्दर में मीटिंग का आयोजन किया गया जो कि कोविड 19 के चलते सोसल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए सर्वप्रथम सभी शिक्षकों को मास्क वितरित किए उसके उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मीटिंग में ऑपरेशन कायाकल्प ,यू डायस, तथा बच्चो को निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण हेतु शासन से प्राप्त दिशा निर्देश बताएं तथा मीटिंग के माध्यम से लॉक डाउन में बच्चों को राशन व कन्वर्जन कॉस्ट देने हेतु सभी अध्यापको को निर्देश दिए गए कि उन बच्चो के अभिभावकों के खाता संख्या एकत्र कर ले जिससे उनके खातों में पैसा भेज जा सके । आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चाएं की ।
मीटिंग में उपस्थित बेहन्दर ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापक /इंचार्ज अध्यापक समस्त CRC, संगठन से बेचेलाल ,परशुराम वर्मा मोहम्मद लियाकत, मनीष सिंह, चंद्रप्रकाश , शिशिर,सुधीर ,सुनील राजकुमार कनौजिया आदि सभी उपस्थित रहे।