खाद्य विभाग द्वारा मिठाई के दुकानों पर छापेमारी,साढ़े चार कुंतल मिठाई नष्ट
उप जिलाधिकारी खजनी विपिन कुमार के नेतृत्व में मिष्ठान की दुकानों पर की गई कार्रवाई
खजनी
ब्लॉक न्यूज संवाददाता संतोष तिवारी
उनवल:खजनी मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के आदेश पर खजनी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश सिंह व नायब तहसीलदार आशुतोष सिंह शुक्रवार को खजनी कस्बे मे मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गयी जहाँ साढ़े चार कुंतल मिठाई नष्ट किया गया, नष्ट की गयी मिठाई को कस्बे से बाहर जेसीबी से खोदकर दफनाया गया सुबह 10 बजे नायब तहसीलदार के साथ खाद्य विभाग की टीम खजनी कस्बे मे पहुंची,मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह को सुचना मिली थी लाकडाउन के पहले बनी मिठाई दुकानों पर उपलब्ध है जिसकी बिक्री होने पर स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है,इसको देखते हुए मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने खजनी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह को दुकानों की मिठाई नष्ट करने का आदेश कर दिये, इसी के अनुपालन मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश सिंह और नायब तहसीलदार के नेतृत्व मे 7 दुकानों पर छापेमारी करके लाकडाउन के पहले बनी 457 किलो मिठाई नष्ट कराया,खाद्य विभाग की टीम ने रामदयाल हलवाई के दुकान से 2कुंतल,राजू के दुकान से 50kg,जगतमुरारी के दुकान से 35 kg,जवाहिर के दुकान से 20kg, रामसागर के दुकान से 2kg, गया सागर के दुकान से 50kg,राजकुमार के दुकान से 1कुंतल मिठाई कस्बे से बाहर नष्ट किया गया इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोला सुचीत प्रसाद व लेखपाल अभिजीत रवि सिंह. लालचन्द.जीतु. सहित तहसील प्रशासन के लोग उपस्थित रहे,।