खिचड़ी मेले को लेकर बिजली विभाग ने कसी कमर,
खिचड़ी मेले को लेकर बिजली विभाग ने कसी कमर।
मेला वाले क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर चल रही है तैयारी,
गोरखपुर । खिचड़ी मेले के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने व मेला क्षेत्र में को सुरक्षित रखने के दृष्टिगत विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइन पोलो ट्रांसफॉर्मर एवं भूमिगत लाइनों से संबंधित उपकरणों की जांच मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ।
अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि चार अवर अभियंताओं एवं दो उपखंड अधिकारी को लगाया गया है एलटी लाइनो एचटी लाइनों के जर्जर तार को बदला जा रहा है तथा अन्य लाइनों में फ़ट्टी बांधकर मजबूत किया जा रहा है जर्जर पोलों को वेल्डिंग कर मजबूत किया जा रहा है तथा रोड क्रॉसिंग पर एचटी लाइन को गर्डिंग की जा रही है । लोहे के पोलों को 6 फीट तक प्लास्टिक लगाया जा रहा है जिस से लीकेज करंट आदि की अनहोनी से बचा जा सके । उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए 11 के वी फीडरों से संबंधित समस्त 11 / 04 परिवर्तकों एवं एचटी एलटी लाइनों का समुचित रूप से प्रीवेंटिव अनुरक्षण करा लें जिससे खिचड़ी मेले के दौरान ब्रेकडाउन होने की संभावना न्यूनतम रहे । यह भी आदेशित किया कि खिचड़ी मेला के दौरान संबंधित विद्युत उपकेंद्र/ शिकायत केंद्रों पर आवश्यक अनुरक्षण गैंग उपलब्ध रहना सुनिश्चित करें जिससे संभावित ब्रेकडाउन को न्यूनतम समय से सुनिश्चित किया जा सके।