बस्ती(रुबल कमलापुरी)। कोरोना के साथ गंभीर मरीजों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंच रही है। शासन ने कोरोना संक्रमण को कम्युनिटी में फैलने से रोकने के लिए पांच से 15 जुलाई तक विशेष सर्विलांस अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान में जहां संभावित कोरोना मरीजों की तलाश की जा रही है, वहीं गंभीर मरीजों की भी सूची तैयार की जा रही है। इन लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा।एसीएमओ व कार्यक्रम के नोडल डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि यह अभियान पोलियों की तर्ज पर चलाया जा रहा है। दो सदस्यीय टीम बनाई गई है। नगरीय क्षेत्र में 46 टीमें काम कर रही हैं। इन पर नौ सुपरवाइजर नजर रख रहे हैं। यह टीम घर पर पहुंचकर बिना दरवाजे को छुए आवाज देकर घर वालों को बुला रही है। उनसे परिवार के स्वास्थ्य के बारे में पूछ-ताछ कर सारा ब्यौरा रिकार्ड किया जा रहा है। खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ के मामलों के साथ कैंसर, टीबी, लीवर की बीमारी, हार्ट की बीमारी आदि से ग्रसित लोगों का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रोनिक बीमार लोगों के संक्रमित होने की ज्यादा संभावना होती है, क्योकि उनकी इम्युनिटी कमजोर होती है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कह रहा है आईएलआई व सारी केस की होगी पहचान अभियान के दौरान आईएलआई व सारी केस की पहचान की जाएगी। जिन लोगों को केवल बुखार व खांसी की समस्या होगी, उन्हें आईएलआई व जिन्हें इसी के साथ सांस लेने में भी तकलीफ होगी उन्हें सारी केस में रखा जाएगा। इन लोगों पर विभाग की नजर होगी तथा जरूरत पड़ने पर उनकी कोरोना की जांच भी कराई जाएगी मकान पर होगी मार्किंग जिस घर पर आशा की टीम पहुंचेगी, वहां पूछताछ के बाद पोलियो की तरह मार्किंग भी करेगी। टीम के काम के सत्यापन के लिए सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। यह सुपरवाईजर टीम के काम का सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट अलग से देंगे। जिला स्तरीय अधिकारी इसकी रैंडम जांच भी करेंगे।