गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एसपी ट्रैफिक ने हेलमेट धारण करने वालो को दिया प्रशस्ति पत्र।
गोरखपुर । यातायात व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने वाले एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने हेलमेट जागरूकता को लेकर काली मंदिर के पास यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हेलमेट पहनकर चलने वालों को प्रशस्ति पत्र व चॉकलेट देकर उन्हें सम्मानित किया। हेलमेट जागरुकता को लेकर वाहन चालकों की गाड़ियों पर स्टीकर भी चस्पा किया गया। उनके इस कार्य में एनएनटी कंपनी के लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई। मीडिया से बात करते हुए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि मार्ग दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के लिए हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है और हेलमेट के महत्व को बताया जा रहा है। जागरूकता का असर है कि 85% लोग हेलमेट पहनकर चल रहे हैं ऐसे लोगों के उत्साह वर्धन के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र व चॉकलेट देकर सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान टीआई अख्तियार अहमद अंसारी जेपी सिंह यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।