गरीबों के बीच बांटे गए कंबल, ठंड से मिली राहतनौतनवां जिस प्रकार की ठण्ड व गलन दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए विधायक नौतनवां मान0 अमन मणि त्रिपाठी व नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने तहसील कम्पाउंड में विधानसभा वासियो में कम्बल वितरित कर ठण्ड से राहत दिलाने का कार्य किया।इस अवसर पर विधायक ने बताया कि “यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है।इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “ठण्ड को देखते हुए कम्बल वितरित किया गया है इसके अलावा नौतनवां नगर में अलाव की भी ब्यवस्था कि गयी ताकि अपनी जनता को ठण्ड से राहत दिया जा सके। उपजिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह ने बताया कि “शासन की मन्सा है कि हर उस पात्र व गरीब तक यह कम्बल पहुचे जो इसका असली हकदार है इस अवसर पर तहसीलदार नौतनवां अशोक कुमार, नायब तहसीलदार, तहसील के समस्त लेखपाल, कानूनगो,ग्राम प्रधान के अलावा शाहनवाज खान,प्रमोद पाठक, बन्टी पाण्डेय,धीरेन्द्र सागर,राजेश ब्वाएड,राजकुमार गौड़, राम नारायन गौतम,शादाब अन्सारी, खुर्शेद आलम,आदि लोग उपस्थित रहे।गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट