गरीबो व असहाय की सेवा ही मेरे जीवन का आधार है : बीना गुप्ता

 

राहुल गुप्ता/जितेन्द्र सिंह

पलिया कलां खीरी।यथार्थ सेवा समिति द्वारा लॉक डाउन की घोषणा के बाद से उत्पन्न हुई दुश्वारियां को देखते हुए यथार्थ सेवा समिति अध्यक्ष बीना गुप्ता एवं महामंत्री दीपशिखा गुप्ता के द्वारा शहर में कोई भूखा ना सोए इस बात को ध्यान में रखते हुए लगातार 15 दिनों तक घर घर भोजन वितरण की व्यवस्था के बाद अत्यंत जरूरतमंद एवं निर्धन परिवारों को राशन वितरण की सेवा का आरंभ किया गया।स्वास्थ्य रक्षा हेतु जरूरी दिशा निर्देशों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब परिवारों को घर-घर जाकर भी राशन पहुंचाया जा रहा है अब तक लगभग 50 परिवारों को राशन दिया जा चुका है जिसमें आटा,चावल,आलू, मसाले (हल्दी धनिया नमक मिर्च) तेल, चाय की पत्ती एवं चीनी आदि शामिल है।अध्यक्ष बीना गुप्ता ने बताया कि भोजन एवं राशन वितरण के साथ ही लोगों को मास्क वितरण कर लगातार जागरूक भी किया जा रहा हैं साथ ही यह भी कहा कि जब तक इस महामारी से हमारा देश निजात नहीं पा लेता तब तक हमारी संस्था गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेगी।राशन‌ वितरण कराने में समिति की संरक्षिका अलका गुप्ता,पुष्पा गुप्ता,ममता श्रीवास्तव आदि का विशेष योगदान रहा।