गरीब खिलाड़ी सिंह की मौत के बाद बेटियों की शादी की समाजसेवी राजू ने ली जिम्मेदारी

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । गरीबी और तंगहाली में जी रहे खिलाड़ी सिंह की बीमारी से मौत के बाद उसका परिवार अब दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गया हैं। दूसरों के सहारे के इमदाद के भरोसे रहने को मजबूर खिलाड़ी सिंह के परिवार का इस संकट की घड़ी में समाजसेवी राजू सहारा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने खिलाड़ी सिंह की बेटियों की शादी का जिम्मा अब अपने कंधों पर ले लिया।
आपको बता दे कि हरदोई जनपद के सांडी विधान सभा के अंतर्गत ग्राम सैतियापुर के मजरा पिरोज़ापुर में ग़रीब क्षत्रिय खिलाड़ी सिंह चौहान की इलाज के अभाव में मृत्यु हो गई थी। इस परिवार की ग़रीबी का आलम यह हैं कि घर में एक भी पक्की ईंट नही लगी हैं । पूरा घर घासफूस का बना हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना जैसे आवास, पट्टा, आयुष्मान भारत कार्ड, अंतयोदय कार्ड आदि किसी भी चीज़ का लाभ इस परिवार को आज तक नही मिला। स्वर्गीय खिलाड़ी सिंह अपने पीछे चार अविवाहित पुत्री व एक पुत्र छोड़ गए हैं। वो भी बीमार चल रहा हैं। इस परिवार को खाने तक के लाले हैं। मिशन आत्मसंतुष्टि की टीम खिलाड़ी सिंह के घर पहुंची । समाजसेवी राजू को देख परिजन अपना दुखड़ा सुनाने लगे। समाजसेवी राजू ने उन्हें हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। कहा कि उनके रहते उन्हें किसी बात की दिक्कत नहीं होगी। समाजसेवी राजू ने कहा कि बेटियों की शादी भी अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के गंगा सिंह चौहान पूर्व विधायक के दिशा निर्देशन में की जाएंगी। आज अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के राहुल सिंह फ़ोजी, अंकित सिंह परमार आदि मोजूद रहे।