गांव मनिकरपुर, हरैया को सील कर हॉटस्पॉट घोषित किया गया

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। हर्रैया स्थानीय विकास खंड अंतर्गत मानिकरपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव मृत महिला के पति तथा दमाद कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने पुलिस एवं स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचकर गांव को सील कर दिया। साथ ही गांव के सभी लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया। मनिकरपुर निवासी ताज मोहम्मद अपनी पत्नी वहीदुननिशा दामाद असनउलहक़ निवासी नवाबगंज गोंडा के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विगत 24 जून को मुंबई से घर आए थे।अचानक उनकी पत्नी का शुगर बढ़ गया परिजनों ने मेडिकल कालेज लखनऊ ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया इसके बाद उन्हें सहारा अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जहाँ 9 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पार्टी आने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया उनके पति व दामाद की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आर के सिंह एवं उनके सहयोगियों के साथ गांव पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गांव के मार्ग सहित सभी रास्तों को सील करवा दिया उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को गांव के सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया अधीक्षक ने बताया जल्द ही पूरे गांव के लोगों की सैंपलिंग कराकर जांच के लिए भेज दिया जाएगा।