गाजीपुर मे कोरोना मरीजों की संख्या आठ हुई
गाजीपुर
जिला संवाददाता
गाजीपुर: जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि 24 घंटे में जिले में छह कोरोना पाजिटिव मरीज हुए है, अब जनपद में कोरोना पाजिटिव की संख्या आठ हो गयी है। उन्होने बताया कि कोरोना पाजिटिव सभी मरीज बाहर से आये श्रमिक हैं। उनके गांव को हॉटस्पॉट बनाकर उनके इलाज की कार्रवाई चल रही है। उन्होने बताया कि जनपद में सबसे पहले तीन जमाती सहित पांच लोगों कोरोना पाजिटिव पाये गये थे इलाज के दौरान ठीक हो गये इसके बाद एक महिला को कोरोना संक्रमण हुआ। वह भी इलाज के बाद ठीक हो गयी हैं। अब प्रवासी श्रमिकों के चलते कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कुल संख्या आठ हो गयी है। डीएम ने जनपदवासियों से अपील किया है कि सभी लोग सतर्कता के साथ सोशल डिस्टेंसी का पालन करें। बाहर से आये हुए लोगों का चेकिंग कराये और उन्हे होम क्वारंटाइन करें। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रुप से बाहर न घूमे। जो भी बाहर निकले वह पूरी सतर्कता के साथ मास्क लगाकर निकले और हाथों को सेनेटाइजर से साफ करें या साबून से हाथ धोंए।जनपद का हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति एकदम सर्तक रहे।