गुमनाम फरियादी बन कर थाने पर FIR दर्ज कराने पहुंचे एडीजी,

प्रयागराज।

गुमनाम फरियादी बन कर थाने पर FIR दर्ज कराने पहुंचे एडीजी।

रात्रिकालीन ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने झाड़ा रौब

एक राहगीर को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गए,

देर रात मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे एडीजी,

गुमनाम फरियादी पर रौब झाड़ना पुलिसकर्मियों को उल्टा पड़ गया,

गुमनाम फरियादी की हकीकत सामने आई तो उनके होश उड़ गए,

चौंकाने वाली बात यह रही कि दरोगा, मुंशी और अन्य पुलिसकर्मी अपने विभाग के अफसरों को ही नहीं पहचान सके,

ऐसे में इन्होंने आम फरियादी की तरह ही उनसे भी पुलिसिया अंदाज में व्यवहार किया,

हकीकत पता चलते ही उतर गया खुमार मांगने लगे माफी,

जिसके बाद एडीजी ने रौब झाड़ने वाले पुलिसकर्मी को जमकर लगाई फटकार,

सिविल लाइन थाने का मामला।

पुलिस की सक्रियता जानने के लिए एडीजी जोन प्रेम प्रकाश अचानक पहुंचे थाने,

फिलहाल पुलिस कर्मियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया,

एडीजी प्रेम प्रकाश ने आते ही पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं,

इसके तहत ही वह लगातार थानों व पुलिस कार्यालय के निरीक्षण कर रहे हैं,

एडीजी के थाने पहुंचने की सूचना पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज व डीएम भानु चंद्र गोस्वामी भी पहुंच गए।