गुरुपूर्णिमा के अवसर पर किया गया वृहद वृक्षारोपण

 

एस.पी.तिवारी/आशीष शुक्ला

मितौली-खीरी।महावृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मितौली भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर व कस्ता विधानसभा के विधायक सौरभ सिंह सोनू ने कठिना नदी पर स्थित बाबू रामेश्वर दयाल डिग्री कॉलेज की भूमि पर वृक्षा रोपण कर जनता को वृक्ष लगाने का संदेश दिया मितौली मुख्यालय पर स्थित उपजिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह के द्वारा तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया गया।तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार द्वारा आवासीय परिसर में पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण किया,पुलिस उपाधीक्षक मितौली शीतांशु कुमार एवं थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी, उपनिरीक्षक जे पी यादव,उपनिरीक्षक रामवीर सिंह,उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह,उप निरीक्षक सुनील कुमार,उप निरीक्षक के के सिंह,सहित अपने समस्त स्टाफ के साथ थाना परिसर सहित पीछे पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र सिंह एवं के एस एम इंटर कॉलेज के प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह ने के एस एम इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण किया,किसान सेवा सहकारी समिति के प्रांगण में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता संतोष कुमार व सभापति गणेश शंकर शुक्ल द्वारा अच्छा रोपण किया गया आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य राजकुमार शुक्ल द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षरोपण किया गया मितौली तथा सहायक विकास अधिकारी कृषि रामानुज शुक्ल वाह अमित बाजपेई ने कृषि रक्षा इकाई प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर समस्त सरकारी एवं अर्ध सरकारी संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया। वन विभाग द्वारा लखीमपुर मैगलगंज मार्ग स्थित कस्ता व मितौली के बीच वृक्षारोपण कराया।