गोटवा बाजार से चोरी करते समय अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,₹4000 बरामद

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कलवारी अनील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नगर पुलिस द्वारा गोटवा बाजार में उमाशंकर के हार्डवेयर की दुकान में चोरी करते समय अभियुक्त विशाल गुप्ता पुत्र मनोहर लाल गुप्ता निवासी पांडेय बाजार थाना पुरानी बस्ती को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 4,000 रु0 बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।