सुलतानपुर। रविवार गोमती मित्र मंडल परिवार का साप्ताहिक श्रमदान का दिन लेकिन यदि उसी दिन किसी विशेष स्नान पर्व का दिन हो तो गोमती मित्रों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है,रविवार 4 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का दिन था और धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रोज की संख्या से कहीं ज्यादा,इसलिए प्रातः 6 बजे से ही गोमती मित्र स्वच्छता के लिए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तट पर ही मुस्तैद थे। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना होने पावे इसके लिए बाकायदा व्यवस्था बनाई गई थी,स्वच्छता श्रमदान 9 बजे तक चलता रहा और पूरा तट,धाम,सीताउपवन साफ-सुथरा किया गया,बाद में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया,,श्रमदान कार्यक्रम गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में संरक्षक रतन कसौधन, रमेश माहेश्वरी,अजय प्रताप सिंह, राजेश पाठक,डॉ दिनकर प्रताप सिंह,संतकुमार,राम क्विंचल मौर्य,अनुराग श्रीवास्तव,मुन्ना सोनी,राजेंद्र सोनी,रामेंद्र सिंह राणा,विपिन सोनी,दाऊजी,अजय वर्मा,राजा भैया,आमोद,प्रदीप,अर्जुन,अभय,वासु, प्रांजल,शिवांश,दिव्यांश आदि की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।